
आगर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार कुल 15 लाख 70 हजार रुपये का मश्रुका जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
आगर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार कुल 15 लाख 70 हजार रुपये का मश्रुका जप्त दो आरोपी गिरफ्तार
आगर मालवा : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने 62 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा डिजायर कार से जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दे कि थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की डिजायर कार (क्रमांक MP-13-CC-5033) में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर मंदसौर से ग्वालियर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने, कानड़ रोड, आगर पर त्वरित नाकाबंदी की गई
नाकाबंदी के दौरान मुखबिर के द्वारा बताई गई डिजायर कार को रोका गया, जिसमें चालक रिंकु यादव एवं उसके पास वाली सीट पर बैठा राजेन्द्र जाटव पाए गए। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट से चार काली प्लास्टिक की बोरियों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ। बरामद सामग्री का वजन करने पर उसका शुद्ध वजन 62 किलो 500 ग्राम पाया गया। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर डिजायर कार एवं मोबाइल फोन सहित अवैध मादक पदार्थ को जब्त किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 0477/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के क्रय विक्रय व परिवहन के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय गुनेरा, सउनि कालूराम मांडोवर, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक रूद्रेश मीना, प्रधान आरक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी, आरक्षक शिवम यादव, आरक्षक आशीष शुक्ला, आरक्षक वीरेंद्र पांचाल, आरक्षक बनवारी, आरक्षक राजेश दांगी का सराहनीय योगदान रहा।_
0 Response to "आगर पुलिस का नशे पर कड़ा प्रहार कुल 15 लाख 70 हजार रुपये का मश्रुका जप्त दो आरोपी गिरफ्तार"
Post a Comment