
19 वें वर्ष भी मां तुलजा भवानी माता को ओढ़ाई 51 मीटर की चुनर, भव्य रूप से निकली चुनर यात्रा को देखने उमड़ा जनसैलाब
19 वें वर्ष भी मां तुलजा भवानी माता को ओढ़ाई 51 मीटर की चुनर, भव्य रूप से निकली चुनर यात्रा को देखने उमड़ा जनसैलाब
आगर मालवा : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जय भवानी ग्रुप द्वारा मां तुलजा भवानी की भव्य चुनर यात्रा निकाली गई, इस चुनर यात्रा को देखने के लिए नगर सहित बड़ी संख्या में पूरे जिले के लोग शामिल हुए, बता दें कि जय भवानी ग्रुप द्वारा लगातार 18 वर्षों से इस चुनर यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके अनुरूप इस 19 वें वर्ष भी उनके द्वारा माता रानी की चुनर यात्रा निकाली गई, रविवार 28 सितंबर को निकली इस चुनर यात्रा में नगर के सभी गरबा पंडालों की बालिकाओं ने हिस्सा लिया और आकर्षक माता रानी का स्वरूप धारण कर गरबा नृत्य किया।
दोपहर 12 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण शुरू हुई यह चुनर यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग पुरानी तहसील चौराह, पुराना अस्पताल चौराह, हाट पूरा, सरकार वाड़ा, सराफा बाजार, लक्षण पूरा पहुंचेगी यहां पर स्थित मां कालका माता को चुनर ओढ़ाई जाएगी जिसके पश्चात यह चुनर यात्रा मां तुलजा भवानी माता रानी को चुनर ओढ़ाने के लिए प्रस्थान करेगी।
चुनर यात्रा का जागर जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत
भव्य रूप निकलती इस चुनर यात्रा का पूरे नगर वासियों को इंतजार रहता है, नगर वासी जगह जगह पुष्प वर्षा के पंडाल लगातार माता रानी की चुनर यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं एवं चुनर यात्रा में गरबा खेलती हुई बालिकाओं को एनर्जी ड्रिंक और अल्पाहार वितरित करते हैं।
0 Response to "19 वें वर्ष भी मां तुलजा भवानी माता को ओढ़ाई 51 मीटर की चुनर, भव्य रूप से निकली चुनर यात्रा को देखने उमड़ा जनसैलाब"
Post a Comment