
जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय राम भरोसे, कार्यालयीन समय में कार्यालय से नदारत अधिकारी कर्मचारी, पंखे चालू और खाली पड़ी हुई कुर्सियां
जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय राम भरोसे, कार्यालयीन समय में कार्यालय से नदारत अधिकारी कर्मचारी, पंखे चालू और खाली पड़ी हुई कुर्सियां
आगर मालवा : मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार के आदेश के अनुसार शासकीय कार्यालय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। अधिकारी बाबू और कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचेंगे लेकिन इस आदेश का आगर मालवा जिला मुख्यालय पर सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है।
बता दें कि आगर मालवा जिले के अधिकांश सरकारी दफ्तर से अधिकारी-कर्मचारी समय से उपस्थिति नहीं रहते। एक ऐसा ही मामला जनपद शिक्षा केंद्र आगर मालवा के कार्यालय का है यहां पर बुधवार को कार्यालयीन समय पर अधिकारी सहित एक भी कर्मचारी कार्यालय पर उपस्थित नहीं है, कार्यालय तो खुला है लेकिन वहां पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं है, सिर्फ गेट खुले हैं बिजली चालू है पंखे चल रहे हैं कुर्सियां खाली पड़ी है और कर्मचारियों का कोई अता-पता नहीं है, टेबल पर फाइलें तो पड़ी नजर आईं लेकिन कुर्सियां सूनी ही पड़ी रहीं।
सरकार द्वारा भले ही पारदर्शी एवं जवाबदेही प्रशासन की बात की जाती हो, लेकिन सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की लेट लतीफी और डेली अपडाउन की प्रवृति के कारण सरकारी दफ्तरों की दशा खराब है। सरकार द्वारा भले ही सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक का कार्यालय समय निर्धारित किया हुआ है लेकिन कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान सामने आया है। कई अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिलते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है।
जब इस संबंध में आगर जिला शिक्षा अधिकारी एम के जाटव से दूरभाष पर चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि वह मीटिंग में हैं।
0 Response to "जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय राम भरोसे, कार्यालयीन समय में कार्यालय से नदारत अधिकारी कर्मचारी, पंखे चालू और खाली पड़ी हुई कुर्सियां"
Post a Comment