
चोरों में नहीं है पुलिस का कोई खोप छत तोड़कर घर में घुसे चोर, चोरों के आतंक से नगर वासियों में दहशत का माहौल
चोरों में नहीं है पुलिस का कोई खोप छत तोड़कर घर में घुसे चोर, चोरों के आतंक से नगर वासियों में दहशत का माहौल
आगर मालवा : शहर इन दिनों चोरी की वारदात चरम पर है चोरों को हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर कब कहां पहुंचकर सुने मकान को अपना निशाने बना ले इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते बीते कुछ दिनों में नगर में कई जगह चोरी की घटनाएं घटित हुई है, जिसमे चोरों से लोगों के घरों से लाखों रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण सछत तोड़कर घर में घुसे चोर, चोरों के आतंक से नगर वासियों में दहशत का माहौल
एक ऐसी ही चोरी की घटना टिल्लर कॉलोनी में आशीष चौहान पिता दिलीप चौहान के शासकीय आवास पर गठित हुई जब वह भी अपने परिवार के साथ अष्टमी – नवमी पूजने उनके घर इंदौर गए हुए थे, बता दे कि आशीष चौहान के घर यह दूसरी बार चोरी हुई जिसमे 18 हजार की चोरी हुई है, यह रुपए उन्होंने मकान की रजिस्ट्री के लिए रखें थे, पहले 13 अगस्त को हुई चोरी में करीब 55 हजार की चोरी हुई थी।
दो दिन पूर्व आगर की विनायक सिटी कॉलोनी में आनंद गहलोत के सुने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था, जिसमे चोरों से उनके घर से लाखों रुपए सहित सोने चांदी के आभूषण को चोरी कर लिया, यह चोरी की वारदात उनके घर तब गठित हुई जब वह अपने परिवार के साथ अष्टमी - नवमी पूजने उनके गांव गए हुए थे।
बता दे कि आशीष चौहान के घर यह दूसरी बार चोरी हुई पहले भी 13 अगस्त को उनके इसी शासकीय आवास पर चोरी हुई थी आए दिन चोरी की वारदातें घटित होने से नगर वासियों में आक्रोश है, वह अब काम के सिलसिले ओर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने से भी डर रहे की कब किसके घर चोरी की वारदात घटित हो जाए, पुलिस के इतने रात्रकालील सख्त गश्त के बाद भी इस तरह चोरी की वारदातें होना चिन्ता का विषय है। आशीष चौहान ने बताया कि पहले जो कराई हुई उसकी तो भरपाई नहीं ओर अब यह दोबारा कराई हो गई। दरवाजों पर ताला लगाए तो चोर छत तोड़कर घर में घुस गए।
0 Response to "चोरों में नहीं है पुलिस का कोई खोप छत तोड़कर घर में घुसे चोर, चोरों के आतंक से नगर वासियों में दहशत का माहौल"
Post a Comment