
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली
आगर मालवा : 22 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नलखेड़ा विकासखंड की आशा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली और मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। यह कार्यक्रम मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया था।
आशा कार्यकर्ताओं ने रैली में स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए नारे लगाए, जैसे कि "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता", "स्वच्छ भारत - स्वस्थ्य भारत" और "हम सब का एक ही नारा - साफ सुथरा हो देश हमारा"। इस दौरान खंड कार्यक्रम प्रबंधक जितेन्द्र जैन, खंड विस्तार प्रशिक्षक सी.एल. अहिरवार, प्रधानसिंह, कनीजा बी, रेखा विश्वकर्मा, संगीता मंडलोई, पार्वती भिलाला, शारदा यादव, निशा मालवीय, हेमा बंजारीया, निशा शर्मा, अनीता टेलर, सुगन मालवीय, सहित समस्त आशा, आशा पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
0 Response to "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, आशा कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली"
Post a Comment