
जिउंगा तो ब्राहम्मण के लिए और मरूंगा तो ब्राहम्मण के लिए -विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष
जिउंगा तो ब्राहम्मण के लिए और मरूंगा तो ब्राहम्मण के लिए -विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष
आगर-मालवा : समाज को संगठित करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है मैं जीउंगा तो ब्राहम्मण के लिए और मरूंगा तो ब्राहम्मण के लिए कितना ही नाम चल जाए पर उस नाम को हमेशा देखते रहना और निचले स्तर पर दृष्टी जमाए रखना नाम खराब न हो यह बात विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष पं. रोहित नागर कामखेड़ा सरकार ने रविवार को ग्राम फतेहपुर मेंढक़ी में विप्र सेना द्वारा आयोजित किए गए ब्राहम्मण महा पंचायत कार्यक्रम के अवसर पर समाजजनो को संबोधित करते हुए कही।
आपने आगे कहा कि जिंदगी कांटो का सफर है हौंसला इसकी पहचान है रास्ते पर सब चलते है पर जो रास्ता बना दे वही इंसान है। आज विप्र सेना देश के 7 राज्यो में संचालित हो चुकी है। राजस्थान में तो विप्र सेना ने समाज उत्थान के लिए कई योजनाएं आरंभ कर दी है। विप्र सेना ने समाज को संगठित करने का कार्य किया है उसका परिणाम आज हमे राजस्थान में दिखाई देता है। आगामी 21 दिसंबर को सीतामऊ में ब्राहम्मण महा पंचायत का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में संगठित होकर सशक्त समाज के रूप में अपनी भागीदारी दिखाएं।
कार्यक्रम को मारू औदिच्य ब्राहम्मण समाज ट्रस्ट अध्यक्ष लीलाधर शर्मा, पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायण शर्मा, सचिव संघ प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, विप्र सेना जिलाध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शास्त्री, विप्र सेना जिलाध्यक्ष झालावाड़ सत्यनारायण शर्मा आदि द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुरेश व्यास, निरंजन मेहता, मोहित नागर, किशोर शर्मा, अमित नागर, विशाल पाण्डेय, विप्र सेना महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष रश्मी अवस्थी, नितिन पालीवाल, पियूष पालीवाल, रामचंद्र शर्मा, करणी सेना के राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय आचार्य आदि मंचासीन थे।
अतिथि स्वागत ग्राम के वरिष्ठजनों एवं विप्र सेना के युवाओं द्वारा किया गया। संचालन दौलत शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ब्राहम्मण समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम डोकरगांव के सडक़ हादसे में दिवंगत हुए मांगीलाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
0 Response to "जिउंगा तो ब्राहम्मण के लिए और मरूंगा तो ब्राहम्मण के लिए -विप्र सेना प्रदेशाध्यक्ष"
Post a Comment