आगर नव जीवन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

 

आगर नव जीवन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में  चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन


आगर नव जीवन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में  चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन 


आगर मालवा : जिला मुख्यालय स्थित ईदगाह रोड बस स्टेंड पास नव जीवन हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर  में पिछले 4 वर्षों से  सेवा स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी बन चुका है। हॉस्पिटल में नि शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर काआयोजन भी चल रहा। जिसमें बहुत ही बीमारियों का इलाज किया जा रहा है जैसे यूरोलॉजी, मूत्र रोग पथरी संबंधी रोगियों के लिए। 


नवजीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ सचिन रावल एवं हिमांशु पाठक ने जिले एवं नगर वासियों से आग्रह किया है कि कल दिनांक 18 को रविवार को आयोजित इस शिविर में आकर सेवा का लाभ उठाए। 


आपको बाद दे की इस शिविर में इंदौर के सुप्रसिद्धि डॉ पुष्पेंद्र शाहाण्रे MBBS , MCH यूरोलॉजी निशुक्ल परामर्श पर अपनी सेवाएं देंगे और दिनांक 18 की इस शिविर में पैथोलॉजी जांचे भी होने जा रही है जिसमें  आपको सोनोग्राफी एवं दवाइयों पर 10% तक छूट मिलेगी।


हॉस्पिटल में उपलब्ध है सुविधाएँ


किड़नी की पथरी ,किड़नी की नली की पथरी का ,पैशाब की थैली की पथरी, प्रोस्टेट ,ग्रंथी की गांठ का दूरबीन से ऑपरेशन, मुत्राशय के कैंसर, किडनी एवं प्रोस्टेट के कैंसर मुत्र की नली सिकुडन का दूरबीन से ऑपरेशन,अण्डकोष एवं लिंग के कैंसर, लिंग के तनाव में कमी शिघ्र पतन, नपुसंकता, पुरूष बांझपन का निदान एवं उपचार, पैशाब संक्रमण, पैशाब में खून जाना की जॉच एवं ईलाज।मुत्र की नली एवं पैशाब की थैली की दूरबीन से। 






Post a Comment

0 Comments